Need up to 30 seconds to load.
दोस्तों इस वीडियो में हम देखेंगे की हमें
अपने आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर या
फिर ईमेल आईडी कैसे जोड़ना है कैसे लिंक
करना है अगर आपको पुराना मोबाइल नंबर को
गया है या फिर आप नया एक मोबाइल नंबर
अपडेट करना चाहते हैं तो अब नए प्रोसेस
में जब सेल्फ अपडेट जो पोर्टल है वो
यूआइडीएआइ ने बैंड कर दिया है तो अब कैसे
आप अपने आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर
आप लिंक करोगे इसका लाइक प्रोसेस आपको
दिखाने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं
सबसे पहले तो इसकी जो ऑफिशल वेबसाइट है
uidai.gov.in इस वेबसाइट पर आपको ए जाना
है इसका जो लिंक मैंने वीडियो के
डिस्क्रिप्शन में दे रखा है अब पोर्टल का
जो इंटरफेस है आप सभी के सामने कुछ इस
तरीके का आएगा यहां पर मेनू के ऑप्शन पे
क्लिक करोगे मी आधार का जो ऑप्शन आपको
दिखेगा इस पे आपको क्लिक करना है और यहां
पर आपको गेट आधार का जो ऑप्शन दिखाई देता
है इसी ऑप्शन पे आपको क्लिक कर लेना है अब
जैसे हमने क्लिक किया है तो हमारे सामने
दो ऑप्शंस शो होते हैं जिसमें की पहले है
लॉकेट इनरोलमेंट सेंटर का जिसमें की तु अब
आप ऑफलाइन में अपने आसपास में जो भी घर के
आसपास में आधार सेंटर है वहां पर ऑफलाइन
में म्यूजिक करके आप चाहे तो अपने आधार
कार्ड में कोई भी इनफॉरमेशन अगर अपडेट
करना है तो वो कर सकते हो लेकिन इस ऑप्शन
में प्रॉब्लम क्या है की आज की डेट में
ऑनलाइन जब से सर्विसेज बैंड हुई है तो
मोस्टली पीपल अब ऑफलाइन में आधार कार्ड
में अपडेशन करने के लिए इन सेंटेंस पे
विजिट करते हैं जिसकी वजह से काफी क्राउड
बाढ़ गया है तो इन साड़ी प्रॉब्लम से अगर
आपको बचाना है तो इसके लिए अभी भी आपके
पास में एक ऑप्शन है जो की है बुक और
अपॉइंटमेंट का तो यहां पर हमें इसे सेकंड
ऑप्शन पे क्लिक करना है अब जैसे मैंने
क्लिक किया है तो आप यहां पर देखोगे की इस
ऑप्शन के थ्रू हम अपने आधार कार्ड में नाम
अपडेट कर सकते हैं एड्रेस अपडेट कर सकते
हैं डेट ऑफ बर्थ या फिर फोटो या फिर फिंगर
प्रिंट को अपडेट कर सकते हैं आप पेज में
नीचे की तरफ आओगे तो यहां पर एक ही तरीके
के आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं
जिसमें की आप सभी को एक का सिलेक्शन करना
है तो सबसे पहले तो आप सभी को सिलेक्ट
सिटी के ऑप्शन पे क्लिक करना है यहां पर
आप सभी को यह चेक करना है की आपका जो शहर
का नाम है इस लिस्ट में शामिल है या फिर
नहीं शामिल है मोस्टली जो मेट्रो शहर है
बड़े जो शहर हैं वो इस लिस्ट में शामिल
हैं अगर आपके गांव का या फिर आपके कस्बे
का जो नाम है इस लिस्ट में नहीं है तो आप
सभी को जो सेकंड ऑप्शन मैंने दिखाए था उसे
ऑप्शन पे क्लिक करना है और प्रोसीड तो बुक
ए कमेंट किया ऑप्शन पे क्लिक करना है
कंफर्मेशन को अपडेट करने के लिए आधार
अपडेट का जो ऑप्शन है इसे सिलेक्ट कर लेना
है इसके बाद में मैं यहां पर अपना जो
मोबाइल नंबर है जो की आपके पास में मौजूद
है वो यहां पर फाइल करना है कैप्चा कोड को
फाइल करना है इसके बाद में यहां पर जेनरेट
ओटीपी का जो ऑप्शन दिया गया है इसी ऑप्शन
पे हमें क्लिक करना है तो इतना करते ही
हमारे फोन पर एक ओटीपी को सेंड किया जाएगा
वो ओटीपी आपको इस बॉक्स में फाइल करके
वेरीफाई ओटीपी के ऑप्शन पे क्लिक कर लेना
है
ओटीपी से वेरीफिकेशन होने के बाद में कुछ
इस तरीके का जो पेज है वो आप सभी के सामने
शो होगा जिसमें की यहां पर नॉन रेजिडेंट
वाला जो ऑप्शन है वो सिलेक्ट है लेकिन
हमें यहां पर पहले ऑप्शन जो रेजिडेंट वाला
है वो सिलेक्ट कर लेना है इसके बाद में
यहां पर अपडेट पहले सिलेक्ट है अब यहां पर
हमें अपना जो आधार नंबर है 12 डिजिटल का
वह फाइल करना है आपके आधार कार्ड पर जी
तरीके का नाम है आपको यहां पर नाम को फाइल
कर देना है मैं डॉक्यूमेंट का जो ऑप्शन है
इसे ही आपको सिलेक्ट कर लेना है दें आप
सभी को अपनी जो भी स्टेट है वो आप सिलेक्ट
करोगे अपने शहर का जो नाम है उसे आपको
सिलेक्ट कर लेना है धार सेवा केंद्र जो भी
आपके शहर में मौजूद होगा वो शो हो जाएगा
आपको इसे सिलेक्ट कर लेना है दें आपको
नेक्स्ट के ऑप्शन पे क्लिक करना है तो
इतना करते की आप देखोगे की अब हमसे यहां
पर पूछा जा रहा है की आप अपने आधार कार्ड
में कौन सी इनफॉरमेशन को चेंज करना चाहते
हो जिसमें की आप जितने भी अपडेशन एक साथ
नहीं करना चाहे वो एक ही साथ में आप
सिलेक्ट कर सकते हो तो यहां पर अगर आप
अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट
करना चाहते हो तो यहां पर ये जो ऑप्शन दिए
गए इस पे क्लिक करोगे ईमेल आईडी अपडेट
करना चाहते हो तो यहां पर इस ऑप्शन पे आप
क्लिक कर लेना है तो इसके बाद में नीचे की
तरफ देखोगे तो यहां पर आप सभी को अब
मोबाइल नंबर कौन सा अपने आधार कार्ड से
रखना चाहते हो लिंक करना चाहते हो वो यहां
पर एडिट करने का जो ऑप्शन है वो चुका है
तो इस पेंसिल के आईकॉन पर क्लिक करेंगे और
यहां पर अपना जो नया मोबाइल नंबर है वो
फाइल कर लेंगे कैप्चा कोड फाइल करेंगे
इसके बाद में इसे हम वेरीफाई करने के लिए
सेंड ओटीपी के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो
हमारे फोन पर एक ओटीपी आएगा जो की यहां पर
हम फाइल करेंगे और इस मोबाइल नंबर को
वेरीफाई ओटीपी के ऑप्शन पे क्लिक करके हम
वेरीफाई कर लेंगे अब ओटीपी से वेरीफिकेशन
होने के बाद में कुछ इस तरीके का जो है
मैसेज आप सभी को शो होगा इसके बाद में अगर
आपको ईमेल आईडी को भी साथी के साथ अपडेट
करना है अपने आधार कार्ड में तो यहां पर
अपनी जो ईमेल आईडी है उसे फाइल करेंगे दें
आप नेक्स्ट के ऑप्शन पे क्लिक कर देंगे तो
इतना करते ही आप देखोगे की अब हमारे सामने
एक लास्ट पेज आया है जहां पर हमें एक डेट
को सिलेक्ट करना है जी डेट को हम अपने
आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ईमेल
आईडी अपडेट करना चाहते हैं तो यहां पर आप
सभी को जो भी ग्रीन कलर की डेट है आप सभी
को यहां पर शो होती हैं उन डेट्स में जी
भी टाइम पर आप फ्री हो वो टाइम आपको यहां
पर सिलेक्ट कर लेना है तो नीचे की तरफ आप
देखोगे की जो मैंने टाइम डेट सिलेक्ट किया
है वो यहां पर सिलेक्ट होकर ए चुका है तो
यहां पर आपको वेरीफाई करने के बाद में
नेक्स्ट के ऑप्शन पे क्लिक करना है एक बार
साड़ी ही डिटेल को आपको वेरीफाई करना है
दें आपको सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करना है
और यहां पर पॉप अप में आप ओके के ऑप्शन पे
क्लिक करेंगे तो यहां पर अब आप सभी को
पेमेंट करने के लिए बोला जा रहा है जिसमें
की मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए यहां
पर ₹50 की जो फीस है वो पेमेंट करने की
जरूर होती है जो की हम गवर्नमेंट के स के
कैंप पर डिटेल को अपडेट करने के लिए जा
रहे हैं तो यहां पर हम ऑनलाइन ही पेमेंट
कर सकते हैं वहां पर जान के बाद में हमें
कोई भी पेमेंट करने की जरूर नहीं होगी तो
यहां पर ऑनलाइन का जो ऑप्शन है इसे हम
सिलेक्ट करेंगे इसमें अब यहां पर क्रेडिट
कार्ड डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई जी
भी मोड से हम पेमेंट करना चाहते हैं उसे
हम सिलेक्ट करेंगे और मेक पेमेंट के ऑप्शन
पे क्लिक करेंगे और यहां पर हम पेमेंट को
वेरीफाई कर लेंगे और इस तरीके से हमारा जो
पेमेंट है आप देखोगे इस सक्सेसफुली हो
चुका है पेमेंट हो करके आप सभी के सामने
जो स्लिप है वो जेनरेट हो करके ए चुकी है
तो सबसे पहले तो पेमेंट रिसिप्ट को आपको
डाउनलोड कर लेना है इसे अपने पास में से
करके रख लेना है इसके बाद मैं यहां पर
रिसिप्ट का जो ऑप्शन दिए गए हैं इस पर
क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर
लेना है जिसमें की आप देखोगे की आपका जी
भी डेट का अपॉइंटमेंट है उसकी जो डेट है
यहां पर मेंशन की गई है जिसमें टाइम पर आप
आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना है अपने
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ईमेल आईडी को
अपडेट करने के लिए वो टाइम डेट यहां पर
मेंशन किया गया है अब इससे बेनिफिट आपको
ये मिलेगा केवल आपको आप जो भी अपॉइंटमेंट
की डेट टाइम मिला है उसे टाइम में आपको जो
भी आधार सेवा केंद्र आपने चूज किया है उसे
आधार सेवा केंद्र पर आपको जाना है वहां पर
आप सभी को बायोमेट्रिक के मध्य से अपना
एप्लीकेशन करना है जिसमें की आपको इरिस या
फिर फिंगरप्रिंट देने की जरूर होगी उसके
बाद में आपके आधार कार्ड से आपका जो
मोबाइल नंबर है ईमेल आईडी है अपडेट हो
जाएगा उसके बाद में ऑनलाइन जितनी भी
सर्विसेज हैं उनको आप एक्सेस कर सकते हो
इस तरीके से आपका जो टाइम है वो काफी बैक
जाता है क्योंकि आपको वहां पर लंबी-लंबी
लाइनें में लगे की जरूर नहीं होती है आपका
जो अपॉइंटमेंट है वो पहले से बुक है जी भी
निश्चित टाइम पर आपको टाइम दिया गया है
उसे टाइम पर आप सभी का जो कम है वो आसानी
से हो जाता है तो आशा करता हूं आज का जो
वीडियो है आप सभी को काफी पसंद आया होगा
वीडियो पसंद आया तो इसे लाइक करेगा अपने
और भी फ्रेंड और फैमिली में शेर करेगा इसी
तरीके का और भी यूजफुल वीडियो देखने के
लिए अगर आप चैनल पे नए हो तो सब्सक्राइब
जरूर करेगा हम मिलते हैं अपने नए वीडियो
में तकलीफ गुड बाय जय